हर्ष दुबे (फोटो-सोशल मीडिया)
Harsh Dubey To Lead Vidarbha In Ranji Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और 18 जनवरी को बेंगलुरु में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले विदर्भ क्रिकेट संघ ने टीम में मोहम्मद फैज को शामिल कर अपनी तैयारियों को और मजबूती दी है। फैज के जुड़ने से टीम के संतुलन और गहराई में इजाफा होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही विदर्भ ने आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम के नियमित कप्तान अक्षय वाडकर के चोटिल होने के कारण चयन समिति ने हर्ष दुबे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। दुबे घरेलू क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और उनसे टीम को मजबूती देने की उम्मीद होगी। दुबे की कप्तानी में विदर्भ की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। अब देखना है कि क्या फाइनल में दुबे अपनी टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं।
विदर्भ क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने 22 से 25 जनवरी तक रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘ए’ में आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है। यह मैच अनंतपुर में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अमन मोखाडे ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
घोषित टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित मिश्रण नजर आता है। यश राठौड़ (उपकप्तान), ध्रुव शौरी और आर. समर्थ जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ टीम की बल्लेबाज़ी को स्थिरता देंगे, जबकि दर्शन नालकंडे, प्रफुल हिंगे और नचिकेत भूते जैसे गेंदबाज़ों से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शिवम देशमुख और रोहित बिंकर संभालेंगे।
हर्ष दुबे (कप्तान), अथर्व तायडे, यश राठौड़ (उपकप्तान), अमन मोखाडे, पार्थ रेखाड़े, नचिकेत भूते, दर्शन नालकंडे, प्रफुल हिंगे, यश कदम, शुभम कापसे, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), गणेश भोसले, सत्यम भोयर, आदित्य ठाकरे, रोहित बिंकर (विकेटकीपर), ध्रुव शौरी, आर. समर्थ। कोच – उस्मान ग़नी, सहायक कोच – धर्मेंद्र अहलावत एस एंड सी कोच – युवराज सिंह दासोंधी, फिजियो – डॉ. नितिन खुराना को बरकरार रखा गया है।