हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैं के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के सामने 471 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने शतकीय पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रुक शतक से चूक गए और 99 के स्कोर पर उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। इस हिसाब से टीम इंडिया को पहली पारी में 6 रन की बढ़त मिली। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बीच आखों ही आखों से वार हो गया।
हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी पहली पारी के तहत बल्लेबाजी कर रहा था। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजी कर रहे है। ऐसे में एक वक्त उनके और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच माहौल गरम हो गया। इन दोनों खिलाडियों की वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सिराज और हैरी ब्रूक एक दूसरे को थोड़ा गुस्से के साथ देख रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को थोड़ा बहुत कहा भी है।
👀😯🗣️ Tensions rising in the middle!#MohammedSiraj and #HarryBrook in a fiery exchange as the heat is on at Headingley! 🔥#ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉 https://t.co/SIJ5ri9fiC pic.twitter.com/nKZTSeFZt1
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान वो शतक लगाने से चूक गए। उन्हें 99 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि हैरी ब्रूक अब तक भारत के खिलाफ शतक नहीं लगा पाए हैं।
टीम इंडिया की ये तीन गलतियां लीड्स टेस्ट में बनेंगी हार का कारण! उजागर हुई बड़ी कमजोरी
तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट ने नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इस हिसाब इंडिया ने मुकाबले में 96 रन बढ़त कर ली। इस वक्त केएल राहुल 47 रन बनाकर तो शुभमन गिल 6 पर नाबाद हैं।