हरमनप्रीत कौर (सौजन्य-एक्स @ICC)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। जिसकी वजह से टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी छीनी जा सकती है। बीसीसीआई भारत की चयन समिति और मुख्य कोच से मुलाकात करने वाली है। जानकारी है कि इस बैठक में हरमनप्रीत की कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
The BCCI to meet the selection committee and Head Coach to discuss Harmanpreet Kaur’s future as India’s captain. (Express Sports). pic.twitter.com/Xp4CHSZKLL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2024
महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का आगाज हार के साथ हुआ था। टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान का करारी शिकस्त ही और फिर श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार जीत हासिल की, लेकिन टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मात देना था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेल के बारे में बात करें तो उन्होंने इस प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे। लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 29 रन, श्रीलंका के खिलाफ भी नाबाद 52 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भी हरमन ने नाबाद 54 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह टीम को जीत नहीं दिला सकी।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम इंडिया उन उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही। 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। इससे पहले टीम 2018 और 2023 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। जबकि 2020 में टीम इंडिया उपविजेता बनी थी।