हरमनप्रीत कौर (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया की महिला व पुरुष टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे में है। यहां पर पुरुष टीम पांच टेस्ट तो महिला टीम पांच टी20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। महिला टीम ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से धूल चटाई। टी20 सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। अंतिम मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
अंतिम मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान ने इंटरेशनल क्रिकेट में एक और मुकाम हासिल कर लिया। जैसे ही इस मैच को खेलने के लिए हरमनप्रीत कौर मैदान पर उतरी तो महिला टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली खिलाड़ी बन गई। बता दें कि ये उनका 334वां इंटरनेशनल मुकाबला था।
इससे पहले महिला टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले मिताली राज ने खेले थे। मिताली ने टीम इंडिया से कुल 333 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अब उनका ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौरे ने तोड़ डाला है। हरमनप्रीत ने अब तक कुल 6 टेस्ट, 146 बनडे और 182 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
टी20 में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी है। इसके बाद टीम इंडिया की नजर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में है। इस सीरीज में भी वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। ये सीरीज 16 जुलाई से शुरु होने वाली है। टीम इंडिया के वनडे सीरीज आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने दिलाई विराट कोहली की याद, लॉर्ड्स में ‘प्रिंस’ बन गए ‘किंग’…
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथैप्टन के मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। वहीं, तीसरा व अंतिम एकदिवसीय मैच 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में होगा।