इरफान पठान अपने बडे भाई के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। इरफान आए दिन लीजेंड्स क्रिकेट खेलते दिखते हैं। उसके अलावा वो कमेंट्री करते नजर आते हैं। इरफान पठान ने गेंद के साथ बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया है। गेंदबाजी में उनके पास जो स्विंग करवाने की काबिलियत थी, वो काबिले तारीफ थी। वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने में माहिर थे। वहीं अनेक मौके पर उन्होंने अपना बल्ले से भी जौहर दिखाया है।
इरफान पठान का क्रिकेट करियर 2003 में शुरू हुआ, जब उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण जल्द ही सभी का ध्यान अपने तरफ खींचा था। इरफान पठान ने 2006 में कराची टेस्ट में पहले ओवर की तीन गेंद पर लगातार तीन विकेट लेने का कारनाम किया।
पाकिस्तान के खिलाफ इरफान ने हैट्रिक ले थी। उस समय उन्होंने सलमना बट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को आउट किया था। इसके बाद इरफान ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में अलग भूमिका निभाई थी। फाइनल में इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद बोलें भारतीय कप्तान, मुझे किसी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं, हम करेंगे वापसी
इरफान पठान ने 12 दिसंबर, 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने कुल 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 100 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी में 1105 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक भी लगाए। वनडे क्रिकेट में, इरफान ने 120 मैच खेले और 173 विकेट हासिल किए, साथ ही 1544 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 28 विकेट और 172 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: लगातार दो हार से भारत को हुआ नुकसान, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे अब इतने मैच