गुरजपनीत सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Gurjapneet Singh Takes Hat Trick in Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड में तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक यादगार रिकॉर्ड दर्ज किया। तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने नागालैंड के खिलाफ अपनी पहली ही स्पेल में हैट्रिक लेकर सबका ध्यान खींच लिया। इस सीजन में यह दूसरी हैट्रिक रही।
इससे पहले सर्विसेज के स्पिनर अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने पहले दिन एक साथ तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। अब दूसरे दिन गुरजपनीत सिंह ने भी उसी उपलब्धि को दोहराया और अपने करियर के आठवें फर्स्ट क्लास मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
तमिलनाडु की ओर से पहली पारी में बनाए गए 512 रनों के जवाब में नागालैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के शुरुआती ओवरों में ही नागालैंड के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और इन चारों विकेटों के पीछे सिर्फ गुरजपनीत सिंह का नाम था। उन्होंने अपने छठे ओवर में तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
पहले उन्होंने सेडेझाली रूपेरो को बोल्ड कर नागालैंड को पहला झटका दिया। अगली ही गेंद पर हेम छेत्री बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरी लगातार गेंद पर रोंगसेन जोनाथन को आउट करके गुरजपनीत ने अपनी हैट्रिक पूरी की। यह उपलब्धि हासिल करते हुए वह 2018 के बाद तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा एम मोहम्मद ने मध्य प्रदेश के खिलाफ किया था।
गुरजपनीत सिंह हाल ही में इंडिया ‘ए’ टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दो मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने 1-1 विकेट लिया। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए चुने गए थे, लेकिन चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें: ‘आखिरी बार सिडनी को अलविदा’, ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट, फैंस हुए इमोशनल
गुरजपनीत का यह प्रदर्शन तमिलनाडु के लिए बेहद अहम साबित हुआ है। उनकी गेंदबाजी ने टीम को बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। रणजी ट्रॉफी में इतनी कम उम्र में हैट्रिक लेना उनके आत्मविश्वास और कौशल का प्रमाण है। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह आने वाले वक्त में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़े तेज गेंदबाज के रूप में उभर सकते हैं।