
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से रोहित शर्मा ने दिया भावुक संदेश (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ समाप्त हो गई है। भले ही टीम इंडिया को इस सीरीज़ में 1-2 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने तीसरे वनडे में शानदार नाबाद शतक लगाकर न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। इस सीरीज़ में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
तीसरे वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। यह जीत टीम इंडिया के लिए राहत भरी रही, क्योंकि इससे पहले दोनों मैचों में हार मिली थी। मैच के बाद रोहित ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा कि “आखिरी बार सिडनी को अलविदा”। इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी, क्योंकि कई लोगों ने इसे उनके संन्यास से जोड़ दिया।
हिटमैन रोहित शर्मा का ये पोस्ट सिर्फ सिडनी ग्राउंड से जुड़ी भावनाओं को दर्शाता है, न कि किसी रिटायरमेंट प्लान को। रोहित शर्मा ने इस सीरीज़ में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। तीसरे वनडे के शतक के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं।
One last time, signing off from Sydney 👊 pic.twitter.com/Tp4ILDfqJm — Rohit Sharma (@ImRo45) October 26, 2025
ये भी पढ़ें: सभी अफवाहों पर लगा ब्रेक! 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि उनका ध्यान अब भी अगले बड़े लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है। रोहित का फॉर्म और उनका आत्मविश्वास इस बात का संकेत है कि वह अभी और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट को सेवाएं देते रहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस की भी यही तमन्ना है कि वो साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनें।






