शुभमन गिल और स्पेंसर जॉनसन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही सारा नाम से जुड़ता रहा है। कभी सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल की नजदीकियों के चर्चे हुई, तो कभी सारा अली खान से उनका नाम जोड़ा गया, लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने सारा से सगाई करके सबको चौंका दिया है।
आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की सगाई काफी चर्चा में है। मीडिया की सुर्खियां में हर तरफ स्पेंसर जॉनसन और सारा की सगाई का जिक्र है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग शुभमन गिल का नाम उछालने लगे हैं, क्योंकि स्पेंसर जॉनसन की बेटर हाफ का नाम भी सारा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपनी गर्लफ्रेंड से सारा से शादी सगाई कर ली है, उनकी गर्लफ्रेंड का पूरा नाम सारा पैट्रिक है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ फोटो शेयर कर अपनी सगाई का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही उनकी सगाई चर्चा का विषय बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने हाल में ही अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। स्पेंसर जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनकी गर्लफ्रेंड इंगेजमेंट रिंग दिखाई दे रही हैं। फैंस स्पेंसर जॉनसन को लगातार बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजली
आईपीएल में स्पेंसर जॉनसन गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। वह आईपीएल 2024 में भी खेले थे। वहीं जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। साथ ही द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में वह धमाल मचा चुके हैं। स्पेंसर बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं। साथ ही वो अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं।