गुजरात टाइटंस (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त क्रिकेट जगत में इसकी सबसे बड़ी व लोकप्रिय लीग आईपीएल का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में फैंस अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर व टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास खबर सामने आ रही है, जिसमें क्रिकेटर ने गुपचुप अंदाज में शादी रचा ली है। ये शादी आईपीएल में गुजरात की कप्तान ने रचाई है। खबरों के मुताबिक वो पिछले कुछ सालों से अपने प्रेमी के साथ रिलेशनशिमें थीं। फिलहाल कप ने अब पूरी दुनिया को शादी के बारे में रूबरू करवा दिया है।
अब उनके फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को विवाह के बंधन में देखते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद उनके साथी क्रिकेटर भी उन्हें बधाई संदेश हे रहे हैं। इस दौरान उनके पोशाक की भी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, हम गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर की बात कर रहे हैं। गार्डनर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम खिलाड़ी हैं और डब्ल्यूपीएल में गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तानी करती हैं।
एश्ले गार्डनर ने अपनी ऑस्ट्रेलियन साथी खिलाड़ी मोनिका राइट से शादी रचाई है। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार में करीबी दोस्तों को शादी का आमंत्रण दिया। एश्ले ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इसके कैप्शन लिखा- मिसेज एंड़ मिसेज गार्डनर। इसके बाद फैंस व क्रिेकेटर्स के भी बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनकी शादी में किम गर्थ, एलिस विलानी, फोबे लिचफील्ड व कप्तान एलिसा हीली मौजूद रही।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर महिला क्रिकेट की दुनिया में एक जाना माना नाम है। यही कारण है कि डब्ल्यूपीएल में उन्हें गुजरात जाएंट्स की कप्तानी भी मिली हुई है। इस साल उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। डब्ल्यूपीएल में एश्ले ने 9 मैचों में 243 रन बनाए और 8 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3000 से ज्यादा रन और 207 विकेट हैं।