भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 का शेड्यूल जारी हो चुका है और फैंस का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। लेकिन सबसे ज्यादा जिस मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को रहता है, वह है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत। अच्छी खबर यह है कि दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच की तारीख तय हो गई है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 फरवरी को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। दोनों टीमों को इस बार भी एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के बाद भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को निर्धारित है, लेकिन इसका वेन्यू पाकिस्तान के फाइनल तक पहुंचने पर तय होगा। अगर पाक टीम खिताबी मुकाबले में जगह बना लेती है, तो फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के फाइनल में न पहुंचने पर निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। ग्रुप-ए में भारत का सामना नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, नामीबिया और अमेरिका से होगा। घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा सूर्या की टीम को मिल सकता है, क्योंकि पिछले एक साल में भारत की टी-20 टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को नई दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी। यह मुकाबला भारत के लिए ग्रुप-स्टेज में अहम रहने वाला है, क्योंकि इस मैच के जरिए टीम अपनी लय को और मजबूत करना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू इस प्रकार हैं। यदि भारत की बात करे तो मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन्स), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) और अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, श्रीलंका में कोलंबो (आर प्रेमदासा स्टेडियम), कोलंबो (सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी (पल्लिकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में मैचों का आयोजन होगा।
हर टी-20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान का मैच सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला रहेगा। दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा भारी रहा है और फैंस इस बार भी उसी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान, कब और कहां होंगे मैच? देखें लिस्ट
ग्रुप स्टेज में भारत अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए नॉकआउट में जगह सुरक्षित करने के हिसाब से बेहद अहम होगा।