गौतम गंभीर (सोर्स- वीडियो)
तिरुपति: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जिसके बाद वह अब अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। यह दौरा भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। क्योंकि पिछले दो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को केवल हार का सामना ही करना पड़ा है। जिसकी वजह से भारत के टेस्ट टीम के साथ गौतम गंभीर के कोचिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में इस अहम सीरीज के पहले गंभीर को भगवान के शरण में देखा जा रहा है।
#WATCH | Andhra Pradesh | Head coach of Indian cricket team, Gautam Gambhir, visits Tirumala to offer prayers at Sri Venkateswara Swamy Temple. pic.twitter.com/KC7LyVVB2I
— ANI (@ANI) May 18, 2025
हाल ही में गौतम गंभीर मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। जहां वह अपनी पत्नी के साथ बप्पा का आर्शीवाद लेते नजर आए। उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर इसकी तस्वीर साझा की थी।
🙏 #ShreeSiddhivinayak pic.twitter.com/wa1ogQ8yy8
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरने वाली है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आने वाली है।
असदुद्दीन ओवैसी राजनीति के पिच से क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे, कहा- विराट कोहली जैसे कई और…
गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को होने वाला है। यह सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। हालांकि, इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करने वाला है, फिलहाल इसका ऐलान होना बाकी है।