
गौतम गंभीर और सितांशु कोटक (फोटो-सोशल मीडिया)
Gautam Gambhir & KL Rahul Visit Ujjain’s Mahakaleshwar Temple: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
गौतम गंभीर ने मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक की पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद उन्होंने भक्तों के लिए किए गए इंतज़ामों की तारीफ की और पूजा-पाठ के सुचारू संचालन पर संतोष जताया। गंभीर ने कहा, “इंतज़ाम बहुत अच्छे थे और दर्शन आसानी से हुए। मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा।”
Ujjain, Madhya Pradesh: Indian cricket team coach Gautam Gambhir visited Mahakaleshwar Temple on Friday and attended the Bhasma Aarti of Baba Mahakal. (Video Source: Mahakal Mandir) pic.twitter.com/PSlf2q5F1z — IANS (@ians_india) January 16, 2026
केएल राहुल ने भी भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक में पूजा-अर्चना की और नंदी की पूजा की। राहुल महाकाल मंदिर के नियमित दर्शनार्थी हैं। IPL 2024 शुरू होने से पहले वह अपने माता-पिता के साथ भस्म आरती में आए थे और टूर्नामेंट में अपनी टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। इसके अलावा, 2023 में इंदौर टेस्ट से पहले उन्होंने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ मंदिर का दौरा किया था।
Ujjain, Madhya Pradesh: Captain KL Rahul visited the Shri Mahakaleshwar Temple today. pic.twitter.com/SUeOneMb6w — IANS (@ians_india) January 16, 2026
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी गंभीर के साथ सुबह लगभग 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुए। दोनों कोच लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठे और आने वाले मैच में टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की। आरती समाप्त होने के बाद उन्होंने मंदिर की दहलीज से भगवान महाकाल के दर्शन किए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नंदी को जल चढ़ाया। गौतम गंभीर का यह मंदिर का पहला दौरा नहीं है, वह पिछले पांच महीनों में अपने परिवार के साथ कई बार दर्शन के लिए आ चुके हैं और अब तक चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर खिलाड़ी इस सीरीज से हुआ बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का फैसला इंदौर में 18 दिसंबर को होगा। इससे पहले दो मुकाबले में एक में भारत और एक में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया।






