भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारत-पाक तनाव के बाद आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। खबर है कि जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को पांच मैचों के टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए इस दौरे में नए कप्तान चुनने की चुनौती है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कौन करेगा? इस वक्त सबके मन में यी सवाल दौड़ रहा है।
अभी तक भारतीय टीम की तरफ से नए कप्तान के लिए आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे। वहीं, भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत का गिल को कप्तान बनाने पर कुछ अलग प्रकार की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत का मानना है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनान चाहिए। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह ने पिछली टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। शुभमन गिल के बारे में उन्होंने कहा है कि वो अभी काफी युवा हैं। बुमराह टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। बुमराह पहले भी कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
इसके आगे लालचंद राजपूत ने कहा है कि अगर टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाती है, तो बुमराह को कप्तान बनान चाहिए। वहीं, शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाना चाहिए। दरअसल, पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि शुभमन गिल उपकप्तान के तौर पर खेलकर बहुत कुछ सीखेंगे। जो कि उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर काफी मदद करेगा।
बीते शनिवार 10 मई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि इस वक्त टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को टीम के कप्तान के रूप में देख रही है। वही, ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया के नए कप्तान का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। खबर है कि इस महीने की 23 या 24 मई को इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।