नई दिल्ली: एफआईएच प्रो लीग में भारतीय हॉकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती बढ़त मिलने के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एक मात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन नीदरलैंड के थीज वैन डैम ने 25वें मिनट पर गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया। उसके बाद थीज वैन डैम ने 58वें मिनट पर गोल करके नीदरलैंड को बढ़त दिला दी। अंत में मुकाबला 2-1 पर खत्म हुआ और भारत ने इस मुकाबले को गंवा दिया।
भुवनेश्वर में खेले गए प्रो लीग के घरेलू चरण में आठ मैचों में 15 अंक हासिल करके भारत तीसरे स्थान पर है। बेल्जियम और नीदरलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे जगह बनाने के लिये भारतीय टीम की नजरें यूरोपीय चरण में अधिकतम अंक जुटाने पर लगी हैं लेकिन आगाज जीत के साथ नहीं हो सका।
भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की और अच्छे पास देकर गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा। पहले आठ मिनट में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल के साथ शुरुआत की। भारत को इसके बाद गोल करने का सुनहरा मौका मिला जब डच सर्कल के भीतर दिलप्रीत सिंह को गेंद मिली लेकिन उसे गोलकीपर मौरित्ज विसेर ने बचा लिया। वहीं नीदरलैंड ने जवाबी हमला बोला और थियरी ब्रिंकमैन दाहिने फ्लैंक से भारतीय सर्कल में सेंध लगाने घुसे लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने चुस्ती दिखाई।
दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में स्टेन वान हेइजिनिंगजेन का वार भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने बचा लिया। भारत को जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत ने गोल दागा। भारत की बढत हालांकि ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही और पांच मिनट बाद ही वैन डैम ने बराबरी का गोल दाग दिया । हाफटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था। वैन डैम ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले एक और शानदार फील्ड गोल करके नीदरलैंड को जीत दिलाई।
‘शायद ये मेरा आखिरी मैच था’, फ्रेंच ओपन 2025 में हार के बाद नोवाक जोकोविच ने लिया संन्यास?
भारत को अब नौ जून को फिर नीदरलैंड से खेलना है। इसके बाद 11 और 12 जून को अर्जेंटीना से, 14 और 15 जून को आस्ट्रेलिया और फिर 21 और 22 जून को एंटवर्प में बेल्जियम से खेलना है। भारतीय टीम बाकी मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी। यह मुकाबला एशिया कप के लिहाज से अहम माना जा रहा है। अगस्त में हॉकी एशिया कप होना है। भारतीय टीम को उससे पहले लय में आना होगा। (भाषा इनपुट के साथ)