इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज 28 मई को मुकाबले से एक दिन पहले अपने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।
इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाजी जेमी स्मिथ अपने टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। जेमी स्मिथ का साथ बेन डकेट देंगे। वहीं इस मैच से इंग्लैंड को नया कप्तान भी मिलने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व हैरी ब्रूक करेंगे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद अपना 150 वां मुकाबला खेलेंगे।
ईसीबी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जेमी स्थिम पारी का आगाज बेन डकेट के साथ करेंगे। 24 वर्षीय स्मिथ ने अब तक खेले गए 10 वनडे मैचों में 157 रन बनाए हैं। पहले वनडे में विशेषज्ञ बल्लेबाज होंगे और पूर्व सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं जैकब बेथेल भी राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं।
फिल साल्ट को इस सीरीज में नहीं चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पारी का आगाज करने वाले फिल साल्ट को ईसीबी ने नजरअंदाज कर दिया है। वो आईपीएल में आरसीबी के साथ जुड़ें रहेंगे। फिल साल्ट की अनुपस्थिति में स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिल रहा है।
आईपीएल खेल रहे चार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। टीम में जोस बटलर, विल जैक्स, जेमी ओवर्टन और जैकब बेथेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में जगह मिली है। बटलर, बेथेल और जैक्स की आईपीएल टीमें अभी भी खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं, जबकि ओवर्टन की सीएसके अपने इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही।
इंग्लैंड ने आखिरी बार 1 मार्च 2025 को कराची के नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और उस मैच में 2019 वनडे विश्व कप विजेता को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 25 मई 2025 को डबलिन में खेले गए अपने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 197 रनों से हराया था।
बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, आदिल राशिद।