लीड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- @BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। 24 जून इस मुकाबले का आखिरी दिन है। ऐसे में मैच रोमांचक मोड़ में पहुंच चुका है। एक तरफ इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है, तो वहीं टीम इंडिया अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में जीत दर्ज करने के लिए 10 विकेट लेने होंगे।
हांलाकि टीम इंडिया इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, क्योंकि टेस्ट मैच के आखिरी दिन किसी भी टीम के लिए 300 से उपर का स्कोर बनाना आसान नहीं होता है। वहीं, इंग्लिश टीम को ऐसे वक्त में भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। वैसे भी क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का खेल कहा जाता है। इसी कड़ी में आइए जान लेते हैं कि आखिर मुकाबले में टीम इंडिया की नैय्या कैस पार हो सकती है?
हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। ऐसे में उसे मुकाबला अपने नाम करने के लिए 350 रनों की जरूरत है। दूसरी तरफ भारत को मैच जीतने के लिए 10 विकेट की चाहिए होंगे।
Stumps on Day 4 in Headingley 🏟️
England 21/0, need 350 runs to win
All eyes on the final day of the Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MJOK5iFmBG
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
अगर इंग्लिश टीम की बात करें तो कभी भी मुकाबले को ड्रॉ करने के मूड से नहीं खेलती है। ऐसे में वो मुकाबले जीतने के चक्कर में अपने विकेट भी गंवा सकते हैं। इसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है और वो पहले टेस्ट में मैच जीत सकती है।
हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशल में टीम इंडिया 25 से 30 ओवर करेगी। यदि इस दौरान टीम इंडिया को तीन विकेट मिल जाते हैं तो मुकाबले में उसकी पकड़ बन जाएगी। दूसरी तरफ यदि इंग्लैंड इस सेशन में विकेट नहीं खोता है तो उसे लक्ष्य हासिल करने में आसानी हो जाएगी। इस दौरान यदि दो विकेट भी टीम इंडिया को मिल जाते हैं, तो वो मैच में इंग्लैंड से आगे होगा।
IND vs ENG: लीड्स में शतक लगाने के बाद भी दुखी हैं केएल राहुल, खोला ये बड़ा राज
टीम इंडिया की जीत या फिर इंग्लैंड की हार। ये बाद हेडिंग्ले पिच पर निर्भर रहेगी। वहीं, यदि पांचवे दिन पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को मदद मिलती हैं तो फिर यकीनन मुकाबला टीम इंडिया के हाथों में होगा। यदि बात करें इंग्लैंड की तो उसने टेस्ट क्रिकेट की अंतिम पारी में 350 से ज्यादा का स्कोर तीन बार हासिल किया है। पिछले 6 सालों में टीम इंग्लैंड दो बार ये कारनामा कर चुकी है। पिछली बार 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ उसने 378 रन का स्कोर चेज किया था। ऐसे में हेडिंग्ले टेस्ट का पांचवा दिन काफी रोमांचक होने वाला है।