विकेट (सोर्स-सोशल मीडिया)
लंदन: आईपीएल 2025 के खत्म होते ही भारतयी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन, इस सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट से एक ऐसी घटना घटी है, जो हैरान करने वाली है। इतना ही नहीं, इससे इंग्लैंड क्रिकेट की दुनियाभर में फजीहत भी हुई है।
दरअसल, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है। इंग्लैंड में जून के महीने में गेंद खूब स्विंग होती है, हालांकि, ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनते, लेकिन काउंटी क्रिकेट के लीग मैच में एक ऐसी घटना घटी जो किसी हैरान करने वाली है, क्योंकि इस मुकाबले में पूरी टीम महज 2 रन पर ही आउट हो गई।
भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट लीग से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इसमें एक टीम सिर्फ 2 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के आठ खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसकी वजह बदलते मौसम और स्विंग होती गेंदों को माना जा रहा है।
northlondon.play-cricket.com की मानें तो नॉर्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडक्स के बीच मुकाबला खेला गया। जहां नॉर्थ लंदन ने रिचमंड सीसी को 424 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रिचमंड सीसी के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से फेल हो गए।
खराब मौसम और तेज हवा के कारण गेंद इतनी स्विंग कर रही थी कि बल्लेबाज एक भी गेंद खेल नहीं पा रहे थे। इसका फायदा नॉर्थ लंदन के तेज गेंदबाजों ने उठाया और रिचमंड सीसी की पूरी टीम 5.4 ओवर में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें एक रन तो वाइड का था। जिसका मतलब है कि टीम केवल एक रन ही बना पाई है, वो भी ये रन टॉम पेट्रिडिस के बल्ले से आया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ लंदन सीसी ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस टीम के सलामी बल्लेबाज डेनियल सिमंस ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद रिचमंड सीसी बल्लेबाजी करने उतरी, जो केवल 2 रन ही बना पाई और 424 रन से हार गई।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई टीम इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। हालांकि, ये कहा जा सकता है कि ये सबसे कम स्कोर है। वनडे और टी20 में भी ऐसा हो चुका है।
वनडे में सबसे कम स्कोर: वनडे क्रिकेट में किसी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे कम स्कोर 35 रन है। जिम्बाब्वे ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ और अमेरिका ने नेपाल के खिलाफ यह कारनामा किया था।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर: टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइवरी कोस्ट के नाम दर्ज है। नवंबर 2024 में अबुजा में नाइजीरिया के खिलाफ खेलते हुए आइवरी कोस्ट की टीम महज 7.3 ओवर में 7 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड की टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक कारनामा है। कीवी टीम 1955 में ऑकलैंड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।