जोफ्रा आर्चर और एटकिंसन (फोटो- सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों की विफलता को देखते हुए टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने जोफ्रा आर्चर और चोटिल गेंदबाज गस एटकिंसन को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों गेंदबाज अब पूरी तरह से फिट हैं।
जीतन पटेल ने कहा कि दोनों गेंदबाज 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए चयन के विकल्पों में शामिल हो सकते हैं।भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए दोनों गेंदबाज़ों को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन को ही बरकरार रखा। ऐसे में आर्चर और एटकिंसन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पाई।
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बर्मिंघम में मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि हमारे पास कुछ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। जोफ्रा ने लंच के समय जबरदस्त गेंदबाजी की, वह शानदार गेंदबाजी कर रहा है। गस भी पूरी तरह फिट है। ऐसे में हमें जल्द ही अपने तेज गेंदबाज़ों को रोटेट करने का विकल्प मिलेगा।
आर्चर ने हाल ही में चार साल के अंतराल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया और बल्लेबाज़ी में भी 31 रनों की अहम पारी खेली। आर्चर ने 2023 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैचों में वापसी की थी, लेकिन लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे हैं। उनकी वापसी इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी में नई जान फूंक सकती है।
कोहली ने टेस्ट में अकेले संभाला था भारत को, अब इन खिलाड़ियों पर है जिम्मेदारी
पटेल ने इंग्लैंड के मौजूदा गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स के प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की। कार्स ने इस टेस्ट की पहली पारी में 24 ओवर में 83 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। पटेल ने कहा कि ब्रायडन के लिए ये दो टेस्ट चुनौतीपूर्ण रहे हैं। सौभाग्य से, हमें पहले और दूसरे टेस्ट के बीच अच्छा ब्रेक मिला। लेकिन यही तेज गेंदबाज़ी यूनिट की ताकत होती है, आप खिलाड़ियों को रोटेट कर सकते हैं।