नैट सिवर-ब्रंट (फोटो- सोशल मीडिया)
IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 16 जुलाई से 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्टन के मैदान पर खेला जाना है। श्रंख्ला के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस दौरान इंग्लिश टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी होते हुए दिख रही है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लिश कप्तान नैट सिवर ब्रंट अचानक से चोटिल हो गई थी। अब वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड की 15 सदस्यीय महिला टीम में भारत के खिलाफ कप्तान नैट सिवर ब्रंट के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन व माया बाउचर को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड टीम की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने टीम के स्क्वॉड का ऐलान करते हुए कहा कि टी20 सीरीज में अभी तक खेले गए मुकाबले में हम दबाव के साथ खेले हैं। ऐसे में हमे एक टीम के रूप में बहुत कुछ सीखने को मिला है। लेकिन वनडे सीरीज में हमें अपनी टीम के खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं।
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट अचानक से चोटिल हो गई थी। जसके बाद वो सीरीज से बाहर हो गई थी और टीम के लिए शेष तीन मुकाबले नहीं खेल पाई थी। वहीं, अब इंग्लैंड टीम की मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है कि उनकी कप्तान वनडे सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर खेलते हुए दिखाई देंगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीम मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होने वाली है। ये सीरीज का पहला मुकाबला होगा, जोकि साउथैम्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जो कि 19 जुलाई को होगा। तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। यै मैच ली-स्ट्रीट के मैदान पर होगा।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा, जिम्बाब्वे को मिली शर्मनाक हार
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, माया बाउचर, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ।