दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Dinesh Karthik on Rohit Sharma Captaincy: बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के साथ ही शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। रोहित ने पिछले साल टी20 और इस साल टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके कप्तानी से हटने के बाद उनके साथ खेल चुके अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी इमोशनल नजर आए। कार्तिक ने रोहित के वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान और खिलाड़ी योगदान की खुले दिल से तारीफ की।
रोहित शर्मा ने वनडे कप्तानी से हटने का फैसला खुद लिया। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रोहित वह अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के सफेद गेंद वाले तीन बड़े फाइनल में भारतीय टीम की अगुवाई की और टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाए। उनके नेतृत्व में टीम वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी। दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहित के आंकड़े साझा किए और उनके कप्तानी कौशल और टीम के लिए योगदान की प्रशंसा की।
कार्तिक ने कहा, “रोहित शर्मा, बहुत धन्यवाद। आप एक अद्भुत कप्तान रहे हैं। सबसे खास बात यह थी कि आप बेहद मिलनसार थे और सभी खिलाड़ियों को सहज महसूस कराते थे। बड़े मैचों में आपने मौजूदा टीम को यह सिखाया कि जीत कैसे हासिल की जाती है।”
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि “कई बार हम पीछे हटने का सोचते थे, लेकिन आपने कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहिए। आपने हमेशा जोखिम लेने और दूसरों पर निर्भर न रहने की भावना दिखाई। यह रवैया आपने खुद बल्लेबाजी में भी दिखाया। बड़े मैचों में आपने कहा था, ‘मैं और जोर लगाऊंगा,’ और इसे लगातार अंजाम दिया। पिछले तीन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत ने केवल एक मैच हारा है। यह आपकी दूरदर्शिता, कौशल और टीम के प्रति समर्पण का परिणाम है।”
ये भी पढें: खतरे में रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए बाहर, अजीत अगरकर ने दी सफाई
इस वीडियो में दिनेश कार्तिक ने रोहित के नेतृत्व की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे रोहित ने टीम के लिए नए मापदंड सेट किए। उन्होंने बताया कि रोहित सिर्फ कप्तान नहीं थे, बल्कि टीम के मार्गदर्शक और प्रेरक भी थे। उनके निर्णय और रणनीति ने टीम को बड़े मैचों में विजयी बनाने में मदद की और नए खिलाड़ियों को विश्वास और आत्मसात बनाने का अवसर भी दिया। इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी का सफर टीम इंडिया के लिए हमेशा यादगार रहेगा।