टीम इंडिया के मैनेजमेंट फूटा दिनेश कार्तिक का गुस्सा (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स, हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। अब तक मुकाबले में चार दिन का खेल खेला जा चुका है। ऐसे में आज मुकाबले का निर्णायक दिन है। आखिरी दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए 350 रन की जरूरत है। वहीं, टीम इंडिया को शुभमन गिल की अगुवाई में जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे।
इससे पहले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के एक गलती हो गई। टीम इंडिया की ये गलती इंग्लैंड को फायदा भी पहुंचा सकती है। ये ही कारण है कि अब तक इंग्लैंड की टीम मुकाबले में बनी हुई है। टीम इंडिया की इस गलती से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भड़के हुए हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसल पर सवाल खड़े किए हैं।
हेडिंग्ले टेस्ट के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। उन्हें चौथे गेंदबाज के रूप में खिलाया गया था। वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में 100.4 ओवर तक उनका उपयोग सही तरीके से नहीं किया। शार्दुल ने पहले पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ महज 6 ओवर की गेंदबाजी की। दिनेश कार्तिक की नाराजगी का कारण ये ही है कि शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह देने के बाद उनसे ओवर कम कराए गए।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि “शार्दुल ठाकुर के फैसले पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को ध्यान देने की जरूरत है। अगर वे उनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं करने वाले हैं, तो वे उन्हें खिलाते क्यों हैं? यह निश्चित रूप से एक बड़ा मुद्दा है।”
जो रूट ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में रच दिया इतिहास
इसके आगे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि “अगर आप किसी गेंदबाज पर भरोसा नहीं करने वाले हैं, तो फिर उसे खिलाया क्यों है। मैं समझता हूं कि जब आप चार तेज गेंदबाजों को खिलाते हैं, तो आप शार्दुल को समान अवसर नहीं देने वाले हैं।”