
डेरिल मिचेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Daryl Mitchell ruled out of West Indies ODIs: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मुकाबले से न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल बाहर हो गए हैं।
पहले वनडे में शतक लगाते समय उन्हें जांघ में दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब उन्हें पूरे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड टीम ने उनकी जगह बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया है। निकोल्स सोमवार को नेपियर में टीम के साथ जुड़ गए हैं।
रविवार को हेगले ओवल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर सात रनों की जीत दर्ज की थी। मिचेल ने पहले मैच में 118 गेंदों पर 119 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन कमर के दर्द के कारण वह पूरी दूसरी पारी ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे। जिसके बाद अब उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
हालांकि, न्यूजीलैंड ने उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से हेग्ले ओवल में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे। मिचेल इस दौरान मेडिकल टीम के निगरानी में रहेंगे।
यह भी पढ़ें: KSCA का चुनाव स्थगित होने से वेंकटेश प्रसाद भड़के; कहा- खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए
मिचेल की चोट पर बात करते हुए मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “किसी सीरीज़ से शुरुआत में ही चोट के कारण बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब आप शानदार फॉर्म में हों। इस गर्मी में अब तक वनडे फॉर्मेट में डेरिल मिचेल ने हमारे लिए प्रदर्शन किया है। बचे हुए दो वनडे मैचों में उनकी कमी जरूर खलेगी। अच्छी बात यह है कि चोट मामूली है, और हमें उम्मीद है कि डेरिल टेस्ट सीरीज़ के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।”
हेनरी निकोल्स घरेलू फोर्ड ट्रॉफी प्रतियोगिता में बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे 76.50 की औसत से 306 रन बनाकर रन बनाने की सूची में सबसे आगे हैं। हेनरी के बाद वाल्टर ने कहा कि वह बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और वे एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, इसलिए उनका टीम में वापस आना हमारे लिए अच्छा है। अच्छा लगता है जब किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका मिलता है जो बेहतरीन फॉर्म में हो। वो पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।






