गौतम गंभीर और पंजाब किंग्स की टीम (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त हिंदुस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2025 खेली जा रही है। इस लीग से कई घरेलू क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम अपनी जगह बनाई है। इसी कड़ी में साल 2025 के आईपीएल से भी कुछ अपकैप्ड खिलाड़ियों की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में खुद को स्थापित कर देंगे। वैसे भी इस वक्त टीम इंडिया में कोच पद की जिम्मेदारी गौतम गंभीर निभा रहे हैं। सबको पता है कि गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका देने में बिल्कुल भी देर नहीं करते हैं।
गौतम गंभीर की एक खास बात और है, वो जिस हौनहार खिलाड़ी को काफी पसंद करते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को गंभीर किसी भी कीमत पर टीम अपनी टीम में मौका जरूर देते हैं। टीम इंडिया में कोच बनने के बाद उन्होंने कई बार इस बात को साबित भी कर दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। इन सब के बाद माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दो बल्लेबाजों को गंभीर इंडियन टीम में जगह दे सकते हैं।
आईपीएल में पंजाब किंग्स के फिनिशर की भूमिका निभाने वाले शशांक सिंह का नाम पिछले साल से खूब चर्चा में रहा है। पिछले साल पंजाब को कई बार अपनी दमदार पारी की बदौलत जीत दिलाई। आईपीएल 2025 में भी शशांक सिंह इसी फॉर्म के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। शशांक ने इस साल तीन पारियों में 106 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में एक फिफ्टी भी लगाई है। फिलहाल ने आईपीएल में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। अगर इसी फॉर्म को शशांक जारी रखते हैं तो उनके लिए जल्द ही टीम इंडिया का भी दरवाजा खुल सकता है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम प्रियांश आर्य का नाम शामिल है। प्रियांश आर्य भी इस साल पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब को अकेले दम पर जीत दिला दी। प्रियांश ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन का पारी खेली। इस साल अगर प्रियांश के बल्ले से कुछ ऐसी पारियां और निकलती हैं, तो गंभीर उन पर कुछ अहसान कर सकते हैं।