
एमएस धोनी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता अब पूरी तरह बंद हो गया है। पंजाब से मिली हार के बाद टीम का सपना चकनाचूर हो गया है। हालांकि, टीम पहले भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाती, लेकिन अब सीएसके आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 18वें सीजन की पहली टीम बन गई है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है। 5 बार की ट्रॉफी हासिल करने वाली ये टीम आईपीएल 2025 में कुछ खास करने में नाकाम रही, जिसा नतीजा ये निकला कि इस सीजन टीम अब तक खेले अपने 10 मुकाबलों में केवल 2 ही मैच जीत पाई है। पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ और दूसरा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ। उसे अलावा बाकी सभी मुकाबले में टीम को केवल हार का ही सामना करना पड़ा है।
शुरुआती कुछ मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थी। लेकिन, चोटिल होने की वजह से वह आईपीएल के पूरे सीजन से ही बाहर हो गए। जिसके बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने कमान संभाली, लेकिन इस सीजन माही मैजिक देखने नहीं मिला। उनकी कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। जिसकी वजह से आज सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈 – RCB with 14 Points.
– PBKS with 13 Points.
– CSK eliminated. pic.twitter.com/e3G0gtBOuR — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पंजाब किंग्स अब छह जीत से 13 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं, सीएसके लगातार पांचवीं हार के बाद इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस मुकाबले में अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी कर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। पंजाब ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। अय्यर ने 41 गेंदों की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।






