भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team: भारत और इंग्लैंड के पांच मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई को केनिंग्टन के ओवल में होगा। टीम इंडिया के मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। अभी सीरीज 2-1 लीग से इंग्लैंड के पक्ष में है। अंतिम मैच में भारतीय टीम की नजर जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 की बराबरी में लाने पर होगी।
इंग्लैंड ने पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला 336 रन के अंतर से जीत लिया। इसके बाद टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन इससे चूक गई। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। मेजबान टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया, लेकिन मेहमान टीम ने मुकाबला ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की।
जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस है। सीरीज से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि बुमराह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। यह तेज गेंदबाज अब तक सीरीज में चार में से तीन मैच खेल चुका है। अगर बुमराह इस निर्णायक टेस्ट में नहीं खेलते, तो मोहम्मद सिराज पेस अटैक को लीड करते नजर आएंगे। अगर आकाश दीप फिट रहे, तो वह भी उनका साथ दे सकते हैं। तीसरे पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पांचवें टेस्ट से अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी तय मानी जा रही है।
केनिंग्टन ओवल की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यह गेंदबाज नेट सेशन में जमकर पसीना बहाता नजर आ चुका है। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पिछले मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, इसे देखते हुए उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा। अंतिम एकादश के लिए काफी माथापच्ची हो सकती है।
भारतीय टीम को बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से खासा उम्मीद है। ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे। उनके स्थान पर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को मौका मिलना तय नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: यदि पांचवां टेस्ट नहीं खेले बुमराह, तो कुछ ऐसी हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के खेमे में जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन डकेट और हैरी ब्रूक भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और क्रिस वोक्स मेहमान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। कप्तान बेन स्टोक्स पूरी सीरीज में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते आए हैं। इस मैदान पर जो रूट का बल्ला चलता है, जिन्होंने यहां 20 पारियों में 41.73 की औसत के साथ 793 रन बनाए हैं।
इस मुकाबले में बारिश की आशंका जताई जा रही है। पहले दिन काले बादल छाए रह सकते हैं। बारिश भी आ सकती है। मुकाबले के दूसरे दिन बादल कुछ समय के लिए छाए रह सकते हैं। तीसरे दिन दोपहर तक बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। चौथे दिन बारिश मैच में दखल दे सकती है। पांचवें दिन भी कुछ ऐसा ही रहने की आशंका है।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
एजेंसी इनपुट के साथ