( सौजन्य : आईसीसी )
किंग्सटाउन : कहते हैं कि अगर आप को खुद पर भरोसा हो और हार न मानने का जज्बा हो तो कुछ भी कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा अफगानिस्तान की टीम ने किया है। अफगानी टीम ने 2 महीने पहले की गयी ब्रायन लारा की उस भविष्यवाणी को सच साबित किया, जिसमें लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी। पहले न्यूजीलैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और आखिर में बांग्लादेश जैसी टीमों को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया है।
आपको याद होगा कि दो महीने पहले ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी तो कइयों को हैरानी हुई लेकिन यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे। और ऐसा ही हुआ। काबुलीवाला की कहानी वाले युद्ध से जर्जर इस देश की यह कामयाबी अब क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
लारा ने मई में पीटीआई संपादकों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था,‘‘ वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। चौथे स्थान के लिये मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है। मैने ग्रुपिंग देखी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है।”
आज राशिद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद कहा,‘‘ हमारे लिये सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है। हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था।” बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चे से अगुवाई करके चार विकेट लेने वाले राशिद ने कहा,‘‘ सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया। जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे।”
All 👀 on the next one !! 💪 This is for each and every 🇦🇫 fan who believed in us and kept us going 🙏#ICC #T20WorldCup pic.twitter.com/vQREijaoQn — Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 25, 2024
सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी। तेज गेंदबाज नवीनुल हक और फजलहक फारूकी ने पूरे टूर्नामेंट में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।
राशिद ने कहा,‘‘टी20 क्रिकेट में अच्छी शुरूआत से बीच के ओवरों में मदद मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने शानदार शुरूआत दी जिससे हमारी राह आसान हो गई।”
बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया। राशिद ने कहा कि वे विरोधी टीम के 10 विकेट लेने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने कहा ,‘‘ बारिश हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमें पता था कि पूरे 20 ओवर खेलकर दस विकेट लेने हैं। इसी तरीके से हम जीत सकते थे। गुलबदिन को ऐंठन हो गई थी, लेकिन उसका विकेट हमारे लिये अहम था।”
Congratulations 🇦🇫 you deserve the trophy 🏆 pic.twitter.com/trN4Clqjsv — salman khan (@salmankhn__) June 25, 2024
कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा। उन्होंने कहा,‘‘ यह हमारे लिये भी बड़ी उपलब्धि है। हमने अंडर 19 स्तर पर यह किया है लेकिन इस स्तर पर नहीं। मैं बयां नहीं कर सकता कि देश में क्या माहौल होगा। हमें हर हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना था, ताकि देशवासियों को यह खुशी दे सकें।”
–एजेंसी इनपुट के साथ