ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज (फोटो- सोशल मीडिया)
इन दिनों टेस्ट क्रिकेट रोमांचक होता जा रहा है। फैंस की मौजूदगी अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा बढ़ रही है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। ऐसे में दोनों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले में गेंदाबाजों का जलावा देखने को मिल रहा है। इस मैदान की पिच गेंदबाजों को भरपूर सपोर्ट कर रही है। ये ही कारण है कि दो दिन के मुकाबले में दो दर्जन यानी 24 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं।
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का पारी 190 रन में सिमट कर रह गई। वेस्टइंडीज के लिए पहला पारी में सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। उन्होंने 48 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान रॉस्टन चेस ने 44 रन और अल्जारी जोसेफ ने अखिरी में 23 नाबाद रन बनाए।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रिलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सीनियर गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिए। उन्होंने 3 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी तरफ कप्तान पैट कमिंस, ब्यू वेबस्टर और जोश हेडलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को 1 विकेट मिला।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज प्लॉप साबित हुए। यही कारण रहा कि वो इस दौरान 200 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडेन सील्स और शमर जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जेडन सील्स ने 5 तो शमर जोसेफ ने 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत में नहीं होगा ओलंपिक 2036! IOC ने मेजबानी प्रक्रिया को लेकर लिया बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में खराब शुरुआत हुई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने टॉप-4 बल्लेबाज खो दिए। इस दौरान सैम कोंस्टास 5 रन, उस्मान ख्वाजा 15 रन, कैमरून ग्रीन 15 रन और जोश इंग्लिश 12 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 92 रन पर 4 विकेट हो गए। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और जस्टिन ने 1-1 विकटे लिया।