ब्लेसिंग मुजरबानी (फोटो-सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूती देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। टीम ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। मुजारबानी को दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह टीम में शामिल किया गया है।
लुंगी एनगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चलते साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। वो अब अपने राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ भी गए हैं। रिपोर्ट की मुताबिक आरसीबी ने मुजारबानी को 75 लाख में शामिल किया है। 6 फीट 8 इंच लंबे मुजारबानी अपनी ऊंचाई और गति के कारण अतिरिक्त उछाल हासिल करने में सक्षम हैं, जो टी20 क्रिकेट में उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है।
वह 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं और दुनिया भर की कई लीगों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। मुजरबानी ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के ऐतिहासिक टेस्ट में लिया था। हालांकि इस टेस्ट में जिम्बाब्वे को एक पारी 45 रनों से हार मिली थी। वह इस टेस्ट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 28 वर्षीय मुजरबानी आरसीबी के लिए लीग का आखिरी मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज ने 70 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 78 विकेट लिए हैं। उसके अलावा को 55 वनडे और 13 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। मुजरबानी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नेट बॉलर के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
WI vs IRE: केसी कार्टी के तूफानी शतक से उड़ा आयरलैंड, वेस्टइंडीज की 197 रन से बड़ी जीत
मुजरबानी से पहले रविवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए, जिससे नॉकआउट चरणों के लिए उनकी गेंदबाजी और मजबूत हो गई। इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हेजलवुड ने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, लेकिन अप्रैल से ही वे टीम से बाहर थे।