टी दिलीप को फिर से फील्डिंग कोच नियुक्त किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस लीग के खत्म होते ही टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार होना पड़ेगा, जो 20 जून से शुरू होने वाला है। हालांकि, इस दौरे से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कोचिंग में एक बड़ा बदलाव किया है और पुराने कोच की दोबारा वापसी कराई है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए टी दिलीप को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच फिर से नियुक्त किया है। उनका पिछला अनुबंध मार्च 2025 में समाप्त हो गया था और ऐसी खबरें थीं कि बोर्ड उनका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाना चाहता था। लेकिन करीब दो महीने के बाद BCCI ने दिलीप को एक साल के अनुबंध पर वापस बुला लिया है।
BCCI के एक सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि ‘हमने फैसला किया है कि दिलीप को एक साल के लिए फिर से फील्डिंग कोच नियुक्त किया जाएगा और वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे। पहले भी उनका अनुबंध एक साल का ही था।’
🚨 T DILIP WITH TEAM INDIA 🚨 – T Dilip will continue as Team India’s fielding coach for one more year. (Express Sports). pic.twitter.com/iqaFbOQznO — Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि टी दिलीप ने 2021 के अंत में राहुल द्रविड़ की कोचिंग टीम के साथ भारत के फील्डिंग कोच का पद संभाला था। उनकी मौजूदगी में भारत की फील्डिंग में काफी सुधार हुआ था। 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने मैच के बाद सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पुरस्कार देने की परंपरा भी शुरू की, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह बना रहा।
जितेश शर्मा का धमाका! एमएस धोनी को पीछे छोड़ IPL में रच दिया इतिहास
गौरतलब है कि, भारत को जून के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना होना है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजी और स्विंग के कारण स्लिप फील्डिंग और कैचिंग का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसे देखते हुए बीसीसीआई का दिलीप पर भरोसा टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।