गौतम गंभीर और अजीत अगरकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: इस वत्त क्रिकेट जगत में चारों तरफ टीम इंडिया की चर्चा से बाजार गर्म होता दिख रहा है। उसकी ये चर्चा एशिया कप 2025 के स्क्वॉड को लेकर है। बीते रविवार 17 अगस्त को पाकिस्तान टीम ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। वहीं, बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को मुंबई से करेगी। इस दौरान चयनकर्ताओं के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे।
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सभी टीमें भारत के स्क्वॉड का इंतजार कर रही हैं। फैंस भी भारत की नई टी20 टीम को देखने के लिए काफी उत्तसाहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये ही टीम टी20 विश्वकप 2026 के चुनी जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई के द्वारा 19 अगस्त होने वाला टीम इंडिया का ऐलान काफी महत्वपूर्ण होगा। इसी बीच बीसीसीआई व टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि बोर्ड टीम इंडिया का ऐलान नए अंदाज में कर सकता है, जिससे कि उसकी कई साल पुरानी परंपरा टूट जाएगी।
बीसीसीआई के द्वारा 19 अगस्त को किए जाने वाले टीम इंडिया के ऐलान को लेकर क्रिकबज की नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड टीम इंडिया का ऐलान प्रेस रिलीज के जरिए करेंगे। इससे पहले तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाता था। लेकिन अब हो सकता है कि ये न हो। टीम इंडिया करीब 6 महीने के बाद टी20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट खेलने जा रही है। ऐसे में सब लोग 15 सदस्यीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं
🚨 NO PRESS CONFERENCE FOR TEAM INDIA ASIA CUP SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
– The BCCI will announce the Squad with press release post. (Cricbuzz). pic.twitter.com/jDaj2EBig7
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 18, 2025
क्रिकबज की एक अन्य रिपोर्ट शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को लेकर भी आई है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले गिल की टी20 टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है। गिल ने इंग्लैंड दौरे में भी खूब रन बनाए थे। बावजूद इसके वो एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। वहीं, स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह तो फिक्स है। यदि बुमराह प्लेइंग इलेवन में होंगे तो फिर युवा गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक ही खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह दी जाएगी। अर्शदीप सिंह पिछले कई समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा। स्पिन डिपार्टमेंट में चाइनामैन कुलदीप यादव और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती टीम में जगह बना सकते हैं।
एशिया कप में 8 से 9 खिलाड़ियों की दावेदारी पक्की नजर आ रही है। इसमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कप्तान सूर्यकुमार यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब इसमें शेष 6 स्लॉट के लिए जगह तलाश की जा रही है। संभावना है कि बीसीसीआई ने अपनी ये तलाश पहले ही पुरी कर ली हो।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिलाई शाहरुख खान की टीम को जीत, 4 विकेट लेकर पलटा मैच
जसप्रीत बुमराह के कारण मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को ही टीम में जगह दी जाएगी। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी के तौर हार्दिक के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी या शिवम दुबे में से एक को मौका मिलेगा।