
विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपने करियर का 83वां शतक जड़ा। इस पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/8 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और भारत को 17 रन से जीत मिली। कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए, और हर दिशा में बेहतरीन शॉट खेले। रोहित शर्मा ने भी 57 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस शतकीय पारी के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट में दिल और फिटनेस दोनों का मेल है। मैच के दौरान उनके दौड़ने और फील्डिंग के तरीके ने सबका ध्यान आकर्षित किया। बासित अली ने यह भी कहा कि विराट को टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था। उनके अनुसार शुभमन गिल अभी विराट जैसी फिटनेस और अनुभव के पास नहीं हैं।
बासित अली ने खासकर विराट की फिटनेस की तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब विराट तीन रन के लिए दौड़ रहे थे, तब रोहित शर्मा ने मजाक में कहा कि “मैं तेरी तरह फिट नहीं हूं।” यह देखकर बासित अली को महसूस हुआ कि विराट का संन्यास लेना अफसोसजनक था। उनकी फिटनेस और खेल भावना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।
टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी वापसी को तैयार! फिटनेस टेस्ट पास, जल्द बनेगा प्लेइंग XI का हिस्सा
विराट कोहली की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को आसानी से अपने नाम किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम को एक मजबूत आधार दिया। भारत के विशाल स्कोर के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी मेहनत की, लेकिन 332 रन बनाकर मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अच्छा आगाज़ किया और टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज कोहली ने साबित किया कि उनका अनुभव और क्रीड़ा भावना अभी भी टीम के लिए invaluable है।






