पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 57 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और सीरीज अपने नाम कर लिया है। सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।
बांग्लादेश के इस रिकॉर्ड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाक कटा दी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने अपने बल्लेबाजी से खुब सुर्खियां बटोरी। तंजीम ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
तंजीम हसन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। तंजीम हसन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 9 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईसीसी फुल मेंबर्स टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फुल मेंबर टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक नहीं लगाया है।
पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में 20 ओवर में 201 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हसन नवाज ने 51, मोहम्मद हैरिस ने 41, आगा सलमान ने 19 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2, तंजीम हसन ने 2 और रिशाद हुसैन ने 1 विकेट चटकाए।
BCB को मिला नया अध्यक्ष, फारूक अहमद की जगह अमिनुल इस्लाम के हाथों में क्रिकेट की कमान
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश की टीम ने 77 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बल्लेबाजी करने 9वें नंबर पर उतरे तंजीम हसन शाकिब ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को बड़ी हार से बचा लिया।तंजीम की इस पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम 144 के स्कोर तक पहुंचने में जरूर कामयाब रही लेकिन मुकाबले को 57 रनों से गंवा दिया। बांग्लादेश टीम के बाकी प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक छूने में कामयाब नहीं हो पाए।