
बांग्लादेश मीडिया (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Reviewing the Media Accreditation of Bangladeshi Journalists: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को कवर करने के इच्छुक बांग्लादेशी पत्रकारों के लिए मीडिया एक्रिडिटेशन प्रक्रिया पर फिर से काम कर रहा है। बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था।
आईसीसी ने आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है क्योंकि कुछ बांग्लादेशी पत्रकारों ने दावा किया था कि उनके एक्रिडिटेशन अनुरोध को खारिज कर दिया गया। आईसीसी सूत्रों ने पीटीआई को बताया, “प्रक्रिया पर फिर से काम किया जा रहा है क्योंकि अनुरोधों की संख्या और टूर्नामेंट कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। एक्रिडिटेशन सूची उसी अनुसार तैयार की जा रही है।”
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश से लगभग 80-90 पत्रकारों ने मीडिया एक्रिडिटेशन के लिए आवेदन किया था। भले ही उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ले रही होती, फिर भी सभी अनुरोध पूरे नहीं किए जा सकते थे। देश के कोटे के अनुसार 40 से अधिक को अनुमति नहीं दी जा सकती। आईसीसी घरेलू बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर ही आवेदन पर फैसला करता है।
ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मीडिया समिति चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि उन्होंने इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह फैसला कल ही आया और हमने स्पष्टीकरण मांगा है। यह एक अंदरूनी मामला है, लेकिन संक्षेप में हम जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों किया गया।”
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले– क्रिकेट के अलावा भी है जीवन; सही वक्त आने पर लूंगा फैसला
अब बांग्लादेशी मीडिया के सदस्यों को एक्रिडिटेशन के लिए फिर से आवेदन करना होगा और उनके अनुरोध का मूल्यांकन किया जाएगा। एक सीनियर पत्रकार ने कहा, “मैंने आठ से नौ आईसीसी विश्व कप कवर किए हैं। यह पहली बार था जब मेरा आवेदन खारिज हुआ। हम फिर से आवेदन करने से पहले बीसीबी से स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।”
आईसीसी के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं था, लेकिन देश के बोर्ड ने फिर भी यात्रा न करने का फैसला लिया। इसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। जिसके बाद स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है।






