बांग्लादेश महिला बनाम इंग्लैंड महिला (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 49.4 ओवर में केवल 178 रन पर सभी विकेट गंवा दिए।
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने 25 रन पर अपने 2 विकेट खो दिए, जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रन रेट धीमा हुआ और टीम कोई चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुँच सकी।
बांग्लादेश के लिए सोभना मोस्टरी ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। उन्होंने 108 गेंदों में 8 चौके लगाए और टीम को 178 रन तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज शर्मीन अख्तर ने 52 गेंद पर 30 रन बनाए। नौंवे नंबर पर उतरी*राबिया खातून ने 27 गेंद में 43 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। मोस्टरी और राबिया ने दिखाया कि पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं थी, लेकिन अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो पाए।
Sobhana Mostary achieves a milestone with her maiden ODI half-century off 92 balls, as Bangladesh demonstrates resilience with 117/5 after 38 overs, despite England’s spinners attempting to control the pace in Guwahati.#CWC25 #SobhanaMostary #BANWvsENGW pic.twitter.com/EuVSyMtrQZ — Jitendra Kumar (@jitenda60203698) October 7, 2025
A dream delivery from Sophie Ecclestone to get through the defence of Fahima Khatun 👌#ENGvBAN #CWC25 Watch now 🎥⬇️https://t.co/42onSDUpTU — ICC (@ICC) October 7, 2025
इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टन सबसे प्रभावशाली रही। उन्होंने 10 ओवर में केवल 24 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा, चार्ली डीन ने 10 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए, एलिस कैप्सी ने 7.1 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लिन्से स्मिथ ने 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए और लॉरेन बेल को 1 विकेट मिला। इंग्लैंड की इस बेहतरीन गेंदबाजी ने बांग्लादेश की पारी को नियंत्रण में रखा।
ये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को यकीन, विपक्षी टीमों को काफी परेशान करेगी दीप्ति शर्मा की फॉर्म
बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए टीम को असाधारण प्रदर्शन करना होगा। इंग्लैंड ने गेंदबाजी में दम दिखाया और बांग्लादेश की बल्लेबाजों को दबाव में रखा। अगर बांग्लादेश को मैच में बने रहना है, तो उन्हें अगले हाफ में तेज और सतर्क बल्लेबाजी करनी होगी। इस मैच में इंग्लैंड की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।