बाबर आजम (फोटो-सोशल मीडिया)
Babar Azam Nears to Make History: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर बाबर आजम शतक लगाने में कामयाब हो गए तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बाबर आजम की नजरें सईद अनवर के 22 साल पुराने रिकॉर्ड पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर इन तीन मैचों में एक शतक लगाते हैं तो बाबर आजम सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर इस सीरीज में दो शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 244 पारियों में 20 शतक लगाए हैं। जबकि बाबर आजम ने 128 पारियों में 19 शतक लगाया है। अगर बाबर यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
सईद अनवर के इस रिकॉर्ड की बराबरी के अलावा बाबर के पास वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बनने का मौका मिलेगा। वो वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर बाबर अगली चार पारियों में अपना 20वां शतक बना लेते हैं, तो वह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 133 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम सबसे तेज 20 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ़ 108 पारियों में हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम इतिहास रचने के करीब, वेस्टइंडीज में शतक लगाते ही बना लेंगे महारिकॉर्ड
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 108 पारियां
विराट कोहली (भारत) – 133 पारियां
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 175 पारियां
रोहित शर्मा (भारत) – 183 पारियां
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 197 पारियां
ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज बाबर थोड़े समय के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि, फखर जमान के चोटिल होने के बाद अब देखना होगा कि बाबर फिर से ओपनिंग करते दिखेंगे या फिर तीन नंबर पर खेलेंगे।