
विल बायरोम (फोटो-सोशल मीडिया)
Sri Lanka U19 vs Australia U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है। अब तक इस टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 23वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 के बीच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है और सुपर-6 के लिए शान से क्वालीफाई किया है। वहीं श्रीलंका और आयरलैंड भी अगले राउंड में पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से पहले आयरलैंड और जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-8 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, श्रीलंका को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब उसने जापान के खिलाफ 203 रनों और आयरलैंड के खिलाफ 106 रनों से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में हार झेली। इस जीत के साथ आयरलैंड ने जापान के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत के दम पर अगले दौर में प्रवेश किया।
शुक्रवार को नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 18.5 ओवरों में महज 58 रन पर सिमट गई। इस टीम ने महज 3 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान विमथ दिनसारा (7) ने कविजा गमागे के साथ 10 रन जुटाए। गमागे 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा, चमिका हीनातिगला ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। गमागे और हीनातिगला के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल बायरोम ने 6.5 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, चार्ल्स लचमुंड और केसी बार्टन ने 2-2 विकेट निकाले। हेडन शिलर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ U19: इस दिन मैदान पर उतरेगा टीम का स्टार खिलाड़ी, जानें कब और कहाँ देख पाएंगे वैभव सूर्यवंशी का जलवा
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 12 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने पांचवीं गेंद पर विल मलाजुक का विकेट गंवा दिया था। मलाजुक सिर्फ 4 ही रन टीम के खाते में जोड़ सके। यहां से नीतीश सैमुअल ने स्टीव होगान के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 58 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। नीतीश 19 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि होगान ने 28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। श्रीलंका की तरफ से एकमात्र सफलता रसिथ निमसारो के हाथ लगी।






