The 50 Yuvika Chaudhary Joins Prince Narula Lion Ticket Contestant List
The 50: प्रिंस नरूला के बाद युविका चौधरी की शो में एंट्री, पावर कपल ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज
Yuvika Chaudhary Entered The 50: प्रिंस नरूला के बाद युविका चौधरी को मिला 'द 50' का टिकट। 7 साल बाद रियलिटी शो में वापसी कर रही युविका पति प्रिंस के साथ मिलकर मचाएंगी धमाल।
Yuvika Chaudhary Prince Narula (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Yuvika Chaudhary Prince Narula: भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े और अनोखे रियलिटी शो ‘द 50‘ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शो के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। प्रिंस नरूला के बाद अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी ने भी शो में अपनी जगह पक्की कर ली है। युविका ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उन्हें ‘लायन का टिकट’ मिल गया है, जिसका मतलब है कि वे इस रोमांचक मुकाबले का हिस्सा होंगी।
जिओ हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में 50 नामचीन हस्तियां एक साथ नजर आएंगी, लेकिन युविका और प्रिंस की जोड़ी ने अभी से सबका ध्यान खींच लिया है।
युविका चौधरी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “मुझे इसी का बेसब्री से इंतजार था। एक रियलिटी शो किए हुए मुझे 7 साल बीत चुके हैं। मैं एक ऐसे शो की तलाश में थी जो मेरी काबिलियत को चुनौती दे और ‘द 50’ वही मंच है। मैं यहां यह दिखाने आ रही हूं कि युविका चौधरी किसी से कम नहीं है।” युविका का यह आत्मविश्वास उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वे एक लंबे अंतराल के बाद किसी बड़े कंपटीशन में नजर आने वाली हैं।
शो की सबसे खास बात यह है कि ‘रियलिटी शो किंग’ कहे जाने वाले प्रिंस नरूला भी इस शो का हिस्सा हैं। प्रिंस और युविका की जोड़ी ने इससे पहले ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में अपना जलवा बिखेरा है। अब ‘द 50’ में इन दोनों का साथ होना अन्य कंटेस्टेंट्स के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है। फैंस इस पावर कपल को एक बार फिर से गेम प्लान और स्ट्रेटेजी बनाते हुए देखने के लिए बेताब हैं। क्या ये दोनों मिलकर बाकी 48 खिलाड़ियों पर भारी पड़ेंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
‘द 50’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर
शो में युविका के अलावा करण पटेल, दिव्या अग्रवाल, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), ऋद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया और मोनालिसा जैसे दिग्गज नाम पहले ही कंफर्म हो चुके हैं। ‘लायन’ (The Lion) के नियंत्रण वाले इस शो का फॉरमेट काफी कठिन बताया जा रहा है। यह मेगा शो 1 फरवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा। शो के प्रोमो ने पहले ही ‘लायन की गुफा’ और कड़े नियमों से दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
The 50 yuvika chaudhary joins prince narula lion ticket contestant list