Australia squad for 2nd Test: एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने महज दो दिनों में जीत लिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को शामिल नहीं किया गया है। दूसरे टेस्ट में भी पैट कमिंस टीम के साथ ट्रेवल करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के अनुसार, कमिंस अपनी रिकवरी प्रोसेस को तेज करने के लिए टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। वहीं इस मैच में भी स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे।
वहीं उस्मान ख्वाजा को भी इस टीम में बरकरार रखा गया है। पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के पीठ में खिचांव आ गई थी। जिसके कारण वो पर्थ के दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। वहीं पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके। पहले टेस्ट के दौरान कैच लेने की कोशिश में वो अजीब तरह से गिरे। जिसके बाद वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। cricket.com.au के मुताबिक, बाएं हाथ के बैट्समैन को रविवार को ब्रिस्बेन में टीम के इकट्ठा होने पर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, T20I में पाकिस्तान के लिए अनचाहा उपलब्धि हासिल करने वाले..
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक, मेज़बान टीम को दूसरे टेस्ट के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बहुत कुछ सोचना है और हेड ने कहा कि वह किसी भी पोज़िशन में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। अगर ख्वाजा नहीं खेल पाते हैं, तो हेड इनिंग की शुरुआत कर सकते हैं और इससे ऑस्ट्रेलिया को जोश इंग्लिस या ब्यू वेबस्टर को मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर शामिल करने का मौका मिलेगा।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर