
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। रविवार को शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन बारिश की बजह से आधे से ज्यादा खेल में खलल पड़ गया। पहले दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से प्रभावित रहा और सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए जैक क्राली और बेन डेकट आए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। क्राली 16 और बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। जैकब बेथल 51 रन बनाकर आउट हुए। बेथल के रूप में इंग्लैंड ने जब अपना तीसरा विकेट 51 रन पर गंवाया, उस समय टीम के बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर से बिखरने का खतरा था, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाल लिया।
दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक 160 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों की तरफ से दर्शनीय शॉट और विकेटों के बीच शानदार दौड़ देखने को मिली। खेल रोके जाने तक जो रूट 103 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 72 रन और हैरी ब्रूक 92 गेंद पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद थे। लंबे इंतजार के बाद भी जब मौसम साफ नहीं हुआ तो अंपायरों ने दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने सिडनी टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले…
दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा तो इन दोनों बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि ये अपना शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का यह आखिरी टेस्ट है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे चल रही है।
सिडनी टेस्ट में उतरते ही मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली के बाद सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज हैं। मिचेल स्टार्क SCG (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) में अपना 105वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 130 वनडे और 65 T20I मैचों में भी हिस्सा लिया है। स्टार्क अब तक कुल 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 14वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक शानदार उपलब्धि है।






