शोएब अख्तर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shoaib Akhtar to Pakistan Team: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, हालांकि टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी खास तौर पर कमजोर दिखी, जबकि गेंदबाजी भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकी। कप्तान सलमान अली आगा की बल्लेबाजी भी निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं बनाया। इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न केवल कप्तान सलमान अली आगा बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भी कड़ी आलोचना की, और उनका बयान खूब चर्चा में है।
शोएब अख्तर ने पीसीबी और टीम पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए खिलाड़ियों को ‘लल्लू-कट्टू’ तक कह दिया। उन्होंने एआरवाई न्यूज से बातचीत में कहा कि अब पाकिस्तान को ऐसे ‘शरीफ बच्चे’ चाहिए जो आठ बजे कर्फ्यू लेकर घर चले जाएं। अख्तर ने बताया कि बोर्ड को ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो मजबूत व्यक्तित्व के बजाय कमजोर हों, जो उनकी नीतियों का हिस्सा हैं। उनका कहना था कि जब कप्तान प्रेरणादायक नहीं होता, तो टीम में सही रवैया कैसे आएगा? कप्तान पीसीबी की पसंद का ही प्रतिबिंब होता है।
इसके अलावा उन्होंने टीम प्रबंधन की भी आलोचना की और कहा कि टीम संयोजन और कप्तानी दोनों गलत थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी के लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। अख्तर ने बताया कि संन्यास के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि वे पीसीबी में कभी नहीं जाएंगे क्योंकि जो भी वहां गया, उसे सम्मान नहीं मिला। वे अब टीवी में काम करते हैं और पैसे लेते हैं, लेकिन पीसीबी मजबूत व्यक्तित्व नहीं चाहता।
एशिया कप के बाद पाकिस्तान टीम अब घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज खेलेगी। इसमें 2 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन सीरीजों की घोषणा कर दी है। टीम में बाबर आजम, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की जीत पर रोने लगा पाकिस्तानी रिपोर्टर…तो सूर्या ने कर दी बोलती बंद, देखें VIDEO
पाकिस्तान की टीम में शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकबर, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुर्रम शाहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं।