सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट फैंस के लिए किसी महायुद्ध से कम नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है और लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं चला। ऐसे में खिताबी मुकाबले में उनसे बड़ी भूमिका की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सूर्या को खास सलाह दी है, जिसे अपनाकर वे बड़े मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने फाइनल से पहले स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि सूर्यकुमार यादव को पिच पर सेट होने के लिए थोड़ा वक्त लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोई शक नहीं कि सूर्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें शुरुआत में तीन-चार गेंदें लेकर हालात समझने चाहिए। पेस, बाउंस और टर्न का अंदाजा तभी लग पाएगा जब आप खुद क्रीज़ पर हों। ड्रेसिंग रूम से चीजें अलग नजर आती हैं, लेकिन मैदान पर असली तस्वीर सामने आती है। कई बार बल्लेबाज जल्दबाजी में सोचना शुरू कर देते हैं कि पिच आसान है, जबकि ऐसा नहीं होता। इसलिए नेचुरल गेम शुरू करने से पहले थोड़ा समय लेना जरूरी है।”
एशिया कप 2025 में अब तक सूर्यकुमार यादव बड़े स्कोर नहीं बना पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में तो वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। यही वजह है कि अब फाइनल में उनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए अहम होगी। भारतीय टीम लगातार दबदबा बनाए हुए है और पाकिस्तान को पहले ही दो बार मात दे चुकी है। लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में कप्तान की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
गावस्कर की यह सलाह सूर्या के लिए किसी गुरु मंत्र से कम नहीं। अगर वे शुरुआत में संभलकर खेलते हैं, तो उनके पास बाद में अपने आक्रामक अंदाज में रन बनाने का मौका होगा। फाइनल में पूरा भारत उनकी ओर देखेगा, और यह मौका सूर्या के लिए अपने आलोचकों को जवाब देने का बेहतरीन समय साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ICC ने हारिस रऊफ पर की कार्यवाही, तो PCB चीफ ने कर दिया खिलाड़ी का समर्थन