भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार लय में है और पहले ही पाकिस्तान को दो बार हराकर इतिहास रच चुकी है। हालांकि भारत-पाक मुकाबलों में हमेशा विवाद देखने को मिला है, और इस बार भी यही स्थिति नजर आ रही है।
विवाद की शुरुआत 14 सितंबर को खेले गए पहले मैच में टॉस के दौरान हुई थी। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद मैच जीतने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हैंडशेक नहीं किया। इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज़ था और इस मुद्दे ने तुरंत सुर्खियां बटोरी।
सुपर-4 राउंड में फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए। इस मैच में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस तरह फैंस और क्रिकेट जगत में सवाल उठने लगा कि क्या फाइनल में भी यही हैंडशेक विवाद देखने को मिलेगा।
एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाक मैचों को लेकर विवाद लगातार बना रहा। खासकर पहले मैच में भारत के लोगों और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया और मैच के बॉयकॉट की मांग भी की। इसके बावजूद मुकाबला खेला गया, लेकिन टीम इंडिया ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। यही परिदृश्य फाइनल में भी दोहराया जा सकता है।
41 years in the making…. 🔥 One of the biggest matches in Asia Cup history! 🏆 Watch #INDvPAK in the #DPWorldAsiaCup2025 FINAL, live tomorrow 7 PM onwards, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork pic.twitter.com/eixgxfqv0N — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 27, 2025
पहले मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया। हालांकि PCB को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे ICC के सामने शिकायत के रूप में दर्ज कराया। ICC ने इस पर फैसला करते हुए सूर्यकुमार यादव को मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। बीसीसीआई ने इस फैसले को चुनौती दी है।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की बढ़ाई टेंशन
फाइनल मुकाबले से पहले इस मुद्दे पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। टीम इंडिया की रणनीति और कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैसले पर पूरा ध्यान रहेगा। एशिया कप 2025 का भारत-पाक फाइनल केवल क्रिकेट का नहीं, बल्कि पूर्व विवादों और प्रतिद्वंद्विता का भी बड़ा टकराव साबित हो सकता है।