भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल मैच डिटेल (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहली बार टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया संघर्ष करते हुए दिखाई दी। कुल मिलाकर श्रीलंकाई टीम ने भारत को मुकाबले में जीत के लिए कड़ी टक्कर दी। ये ही कारण था कि मैच सुपर ओवर तक जा पहुंचा। अंत में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में निर्णायक जीत दिलाई।
इस मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सामना होने वाला है। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच रविवार 28 सितंबर को खेला जाएगा। आइए इस मुकाबले को लेकर कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।
एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना फाइनल में होगा। हालांकि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच यह तीसरी भिड़ंत है। इससे पहले 14 और 21 सितंबर को हुए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है।
28 सितंबर को होने वाला यह महा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में पहले दोनों मैचों का आयोजन हुआ था और दोनों बार भारत ने जीत हासिल की थी। इस बार भी स्टेडियम में दर्शकों की भारी उपस्थिति की उम्मीद है।
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। मैच से पहले टॉस भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और रणनीति टॉस के बाद ही अंतिम रूप लेगी।
एशिया कप 2025 का फाइनल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इससे फैंस घर बैठे ही रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।
फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, फैनकोड प्लेटफॉर्म पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने का विकल्प है।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की बढ़ाई टेंशन
यदि आप फ्री में फाइनल देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यहाँ आप बिना किसी शुल्क के भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को लाइव देख सकते हैं।