
ट्रेविस हेड (फोटो- सोशल मीडिया)
ENG vs AUS: एशेज सीरीज के इतिहास में ऐसा दृश्य कभी सामने नहीं आया था, जैसा पर्थ के मैदान पर देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिनों में मात देकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बेहद आसानी से दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मजबूत रही। ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी। वेदराल्ड 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरी ओर हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपाना जारी रखा। हेड ने अपनी फिफ्टी मात्र 36 गेंदों पर पूरी की। इसके बाद उनकी रफ्तार और तेज हो गई। उन्होंने 69 गेंदों पर शतक पूरा कर मैच को एकतरफा बना दिया। अंत में हेड ने 83 गेंदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके आगे इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बेबस नजर आया। मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार योगदान देते हुए 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया।
गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट झटके और 35 वर्षों में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बने। दूसरे छोर से बोलैंड ने भी बेहतरीन समर्थन दिया, खासकर इंग्लैंड की दूसरी पारी में।
दूसरी इनिंग की शुरुआत इंग्लैंड ने अच्छी की थी। टीम एक समय 65 पर एक विकेट के साथ मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद स्टार्क और बोलैंड ने मिलकर इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड की टीम 164 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गस एटकिंसन ने (37) बनाए, जबकि ओली पोप ने 33 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने
पहली पारी में इंग्लैंड 172 रन बनाकर ऑलआउट हुआ था। स्टार्क ने इस पारी में 7 विकेट निकालकर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को नस्तनाबूत कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी संघर्ष करती दिखी और 132 रन पर ढेर हो गई। बेन स्टोक्स ने 5 विकेट और ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 40 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ढह गया और यह बढ़त टीम के किसी काम नहीं आई। 205 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से चेज कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।






