
जैक क्रॉली (फोटो-सोशल मीडिया)
Zak Crawley Joins Humiliating List: एशेज सीरीज 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जैक क्रॉली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जैक क्रॉली इस मैच में दोनों पारियों की पहली ओवर में ही आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया।
एक टेस्ट मैच की दो पारियों में जीरो पर आउट होने वाले इंग्लैंड के चौथे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ जैक क्रॉली अब ट्रेवर बेली (1959 में मेलबर्न), डेनिस एमिस (1975 में एडिलेड), और माइकल एथरटन (1998 में मेलबर्न) के साथ एशेज टेस्ट में दो डक पर आउट होने वाले चौथे इंग्लिश ओपनर बन गए हैं।
पर्थ में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट में दोनों पारियों में जैक क्रॉली जीरो पर आउट हुए। पहली पारी के दौरान जैक क्रॉली पहले ओवर की छठी गेंद पर ही आउट हो गए। क्रॉली ने उस्मान ख्वाजा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में जैक क्रॉली का विकेट शानदार कैच के साथ मिचेल स्टार्क ने लिया। मिचेल स्टार्क ने डाइव लगाकर कैच को पूरा किया और दोनों पारियों में जैक क्रॉली को जीरो पर ही चलता किया।
यह भी पढ़ें: Ashes 2025: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने
यह पहला मौका भी है जब किसी टेस्ट की पहली तीन इनिंग में रन बनने से पहले ही विकेट गिर गया हो। क्रॉली और जेक वेदराल्ड पिछली इनिंग में बिना कोई रन जोड़े डक पर आउट हो गए थे, जिससे उनकी टीमों के स्कोरकार्ड में कोई रन नहीं जुड़ा था। वहीं दूसरी पारी में भी क्रॉली बिना रन बनाए आउट हो गए। इसी के साथ इस टेस्ट में अब तक तीन पारियों में बिना रन बने विकेट गिरा है। क्रॉली ने इस साल सात टेस्ट में 12 इनिंग में 34.50 के एवरेज से 414 रन बनाए हैं, जिसमें 63 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट है, जिसमें एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी और 124 का बेस्ट स्कोर शामिल है।






