आंद्रे रसेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक अहम उपलब्धि हासिल की। रसेल ने इस मैच में महज 25 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 57 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
रसेल अब ईडन गार्डन्स पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 50वें आईपीएल मैच में हासिल की। जो इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। पारी के 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का लगाकर रसेल ने 22 रन का आंकड़ा पार करते हुए 1000 रन पूरे किए।
इसके साथ ही रसेल पूर्व केकेआर कप्तान गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। गंभीर ने ईडन गार्डन्स पर सबसे ज्यादा 1407 रन बनाए। वहीं इस मैदान पर रॉबिन उथप्पा ने 1159 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल की इस पारी के बाद उन्होंने इस मैदान पर 1035 रन बना लिए हैं।
इसके अलावा आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रसेल ने कोलकाता के लिए 2555 रन बनाए। इस लिस्ट में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर है। जिन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए 3035 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा है। जिन्होंने केकेआर के लिए 2439 रन बनाए।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केकेआर के लिए आंद्र रसेल ने अब तक 131 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2555 रन बनाए। शाहरुख खान की टीम के लिए उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 175.00 है और उन्होंने अब तक 12 अर्धशतक लगाए हैं।