शुभमन गिल और पैट कमिंस (फोटो सोर्स- @IPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों के अंतर से मात दी थी। ये इस टीम के लिए इस सीजन की शानदार शुरुआत थी, लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम की टीम ने निराशाजन प्रदर्शन किया। पहले मैच के बाद हैदराबाद ने लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना किया। ऐसे में रविवार 6 अप्रैल का मैच हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा।
हैदराबाद और गुजरात के मुकाबले में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहद करीबी दोस्त हैं। इस मैच में सभी की नजर इन तीन खिलाड़ियों पर है। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये तीन खिलाड़ी कौन हैं? चलिए अब आपके इसी बात का उत्तर हम देने जा रहे हैं। दरअसल, हम गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन और अभिषेक शर्मा हैं।
आईपीएल 2025 में कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं, पहले मैच में शतक के बाद ईशान किशन का भी बल्ला खामोश दिखा है। गिल ने इस आईपीएल की 3 पारियों में मात्र 85 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 पारियों में 50 रन भी नहीं बनाए हैं। वहीं, ईशान किशन पहले शतक के बाद अपनी लय भूल चुके हैं।
ये पहली बार होगा जब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन और अभिषेक शर्मा एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले ईशान पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, लेकिन इस साल उन्हें मुंबई से रिलीज कर दिया गया था। दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों से गुजरात के लिए खेल रहे हैं।
खेल जगत से संबंधित सभी रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आईपीएल 2024 से गिल को हार्दिक के जाने के बाद कप्तान भी बना दिया गया है। आज के मैच में एक तरफ जहां ईशान और अभिषेक शर्मा पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, गुजरात के लिए गिल का बल्ला चलना सीजन में रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।