अलाना किंग (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खास प्रदर्शन भारतीय मूल की खिलाड़ी और लेग स्पिनर अलाना किंग के बल्ले से आया। उन्होंने मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के आठ विकेट सिर्फ 115 रन पर गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 150 के पार भी नहीं जा पाएगा। तभी नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने उतरी अलाना किंग ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पूरी तस्वीर बदल दी। उन्होंने बेहतरीन संयम दिखाते हुए विपक्षी गेंदबाजों का सामना किया और धीरे-धीरे रन जोड़ना शुरू किया। अलाना ने सिर्फ विकेट बचाने पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि मौके आने पर बड़े शॉट भी लगाए। उन्होंने 51 रन नाबाद बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इस पारी के साथ अलाना किंग महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब तक की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की पूर्व खिलाड़ी युलांदी वैन डर मर्व के नाम था, जिन्होंने साल 2000 में भारतीय टीम के खिलाफ नंबर-10 पर 42 रन की नाबाद पारी खेली थी।
अलाना के साथ बेथ मूनी ने भी शानदार सहयोग दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम की 9वें या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2024 में ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ले गार्डनर और किम गार्थ के नाम था, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 रन जोड़े थे।
𝑩𝒆𝒕𝒉 𝑴𝒐𝒐𝒏𝒆𝒚 🤝 𝑨𝒍𝒂𝒏𝒂 𝑲𝒊𝒏𝒈 Watch highlights from a record-breaking partnership at #CWC25 🎥⬇️#AUSvPAKhttps://t.co/g78PIkTVu3 — ICC (@ICC) October 8, 2025
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज, जानिए कब-कब होंगे मैच?
अलाना किंग की इस ऐतिहासिक पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि टीम को मुकाबले में बनाए रखा। उनका यह प्रदर्शन आने वाले मैचों में युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गया है। मुश्किल हालात में संयम, आत्मविश्वास और जुझारूपन दिखाते हुए अलाना ने साबित किया कि क्रिकेट सिर्फ टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खेल नहीं, बल्कि निचले क्रम में भी मैच पलटने की ताकत होती है।