
दीप्ति शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Deepti Sharma: महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं। उन्होंने सुबह पवित्र भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल से देश की सफलता की कामना की। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के दौरान जब टीम इंडिया लगातार हार का सामना कर रही थी, तब भी खिलाड़ी महाकालेश्वर मंदिर आए थे और भस्म आरती में शामिल होकर नंदी हॉल में विशेष प्रार्थना की थी। माना जा रहा है कि दीप्ति शर्मा की यह यात्रा टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए थी।
इसके बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। महाकालेश्वर में भस्म आरती को आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली अनुष्ठान माना जाता है, जो सुबह के समय किया जाता है। भक्तों के लिए इसका गहरा महत्व है, जो इसे एक पवित्र और रहस्यमय वातावरण में भगवान महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन करने का एक दुर्लभ अवसर मानते हैं।
दीप्ति शर्मा ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा था। उन्होंने 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कहा था, “सच कहूं तो, यह एक सपने जैसा लग रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं विश्व कप फाइनल में इस तरह योगदान दे सकी। हमने हमेशा सोचा है कि हम हर मैच से मिली सीख का उपयोग कैसे कर सकते हैं। एक टीम के रूप में, हम बहुत खुश हैं।”
ये भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष ने जय शाह की तारीफ में बांधे पुल, कहा- महिला क्रिकेट में बदलाव का श्रेय उनको जाता है
दीप्ति शर्मा ने आगे कहा, “मैं जिस भी डिपार्टमेंट में होती हूं, या जिस भी स्थिति में होती हूं, उसका हमेशा आनंद लेती हूं। मैं परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहती थी। मुझे बहुत मजा आया। एक मंच के रूप में, एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन करने से ज्यादा अद्भुत एहसास और क्या हो सकता है।”
IANS इनपुट के साथ






