
एडन मिल्ने (फोटो-सोशल मीडिया)
Adam Milne Ruled Out Of T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट के आगाज में अब महज 14 दिनों का समय भी नहीं बचा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मिल्ने की जगह न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में काइल जेमीसन को शामिल किया गया है।
एडम मिल्ने बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। मिल्ने को यह चोट पिछले रविवार को साउथ अफ्रीका टी20 (एसए20) के दौरान लगी थी। सनराइजर्स ईस्टर्न के लिए खेलते हुए मिल्ने चोटिल हो गए। यह मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें मिल्ने चोटिल हुए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि स्कैन में इस चोट की गंभीरता सामने आई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘जेमीसन इस समय भारत दौरे पर टीम की सफेद गेंद की टीम के साथ हैं। उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जोड़ा गया है जबकि पहले उन्हें भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था।”
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि मिल्ने भारत दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिए तैयारी में जुटे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को एडम के लिए बहुत दुख हो रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने में कड़ी मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैच में वह अपनी पुरानी लय में लौटते हुए दिख रहे थे।”
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए भारत आना चाहते थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, सरकार के फैसले से खिलाड़ियों में नाराजगी
वॉल्टर को उम्मीद है कि काइल जेमीसन टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिन्होंने भारत दौरे पर न्यूजीलैंड के कम अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है। जेमीसन की जगह टीम में रिजर्व खिलाड़ी की घोषणा बाद में की जाएगी।
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, काइल जेमीसन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।






